मास्क प्रयोग नही करने पर होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी 


व्यापारी इकाई प्रशासन का करे सहयोग : शक्ति गुप्ता


देवरिया। जिला उद्योग व्यापार मंडल देवरिया के जिलाध्यक्ष शक्ती गुप्ता ने व्यापारी समाज को प्रसाशन के सहयोग के लिये अपिल किया है जिससे कारोना से को रोकने मे मदद मिल सके वही जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री शिवाकांत तिवारी ने बताया कि वाणिज्य बिभाग मे पंजीकृत व्यवसायी यदि दुकान पर अपने मास्क का स्वयं प्रयोग नही करते है व दो मीटर की दुरी का प्रयोग नही करते है तो उसका लाइसेंस जिलाधिकारी के निर्देश पर निरस्त किया जा सकता है।


यह सूचना वाणिज्य अधिकारी देवरिया ने सूचना उपलब्ध व्यापार मंडल की इकाइयो को दी है। शिवाकांत तिवारी ने कहा कि हम सभी व्यापारी मिलजुल कर प्रसाशन का सहयोग करे ज़िससे कारोना पर विजय प्राप्त हो सके हमारी सुरक्षा के प्रति प्रसाशन का सहयोग सराहनिय है। हम सब मिलकर कारोना से बचाव का प्रयास करे जिससे मनुष्य का जीवन सुरक्षित हो सके व्यापारी समाज राष्ट्रहित मे सहयोगी है जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शक्ति गुप्ता जी व जिला महामंत्री योगेश सिंह जी ने सभी व्यापारी इकाई संगठन से सहयोग करने व सुरक्षा के लिये सहयोग की बात कही है।