*पूर्व सभासद के घर मे घुसा बरसात का पानी*


_उ०प्र०पिछड़ा वर्ग आयोग के हैं वर्तमान में सदस्य_


_अपने अंतिम सीमा तक निर्माण कर चाहते हैं सड़क व नाला निर्माण_


*सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय द्वारा*


सलेमपुर, देवरिया। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व पूर्व में में नगर पंचायत के सभासद रहे त्रिपुणायक विश्वकर्मा का घर जलजमाव के चपेट में आ गया है।साथ ही घर पास सड़क व नाला न होने के कारण भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।बिडम्बना यह है कि नगर पंचायत के अंदर लोग अपने जमीन के आखिरी सीमा तक निर्माण कराकर दूसरे के जमीन में नाला व सड़क निर्माण की अपेक्षा करते हैं।जिसके चलते सलेमपुर नगर पंचायत के अंदर सड़क व नाला निर्माण में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है,और निर्माण कार्य बाधित हो जाता है।


बतातें चलें कि नगर पंचायत सलेमपुर में इस तरह की समस्याओं का ढेर लगा हुआ है।जिम्मेदार संस्थाएं अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़े हुए हैं।इसके अतिरिक्त सेंटजेवीएर्स मार्ग,ईचौना, टीचर कालोनी,भटवा धर्मपुर,सुगही, पिपरा नाजिर,चेरो मार्ग तथा गांधी चौक से अस्पताल तक जाने वाला मुख्य मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंशू बहा रहा है।और इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि आगे नही आ रहा है।रेलवे स्टेशन के सामने बना नाले के उपर लगा स्लैब क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे लोगों को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन नगर प्रशासन कुम्भकर्णी नीद में सो रहा है।इस संदर्भ में नगर पंचायत के ई ओ अंकिता सिंह सहित एस डी एम सलेमपुर तथा नगर पंचायत अध्यक्ष जे पी मद्धेशिया से अनेक बार शिकायत की जा सकी है लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात निकले।