सलेमपुर, देवरिया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी को किसान कांग्रेस पुर्वी जोन का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने तथा जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियो को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी ।
इस दौरान वरिष्ठ नेता डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय, तथा प्रदेश नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वह खरा उतरेगें ।सुयश मणि त्रिपाठी ने हमेशा ही समस्याओं को लेकर संघर्ष किया है ,यह सम्मान कार्यकर्ता का सम्मान हैं ।
नवनियुक्त जिलासचिव संजय गुप्ता ने कहा कि जमीन से जुड़े सुयश मणि त्रिपाठी ने अपना सम्पूर्ण जीवन किसानों के हक की लड़ाई के लिए सौंप दिया है । संगठन ने नौजवानो को इस कमेटी में स्थान दिया है उसका लाभ पार्टी और समाज को मिलेगा ।
बधाई देने वालों में भागीरथी प्रसाद ,मोहित पांडेय ,अभिनव मणि त्रिपाठी ,वशिष्ठ मोदनवाल ,प्रेमचंद वर्मा ,चुन्नू श्रीवास्तव ,सादिक खान ,परमानन्द प्रसाद ,डॉ याहिया अंजुम , सुच्चन खान, इस्लाम खान ,बदरे आलम ,प्रेमलाल भारती , शिवलाल वर्मा ,देवेश उपाध्याय आदि प्रमुख थे।
सांकृत्यायन रवीश पाण्डेय