-संकृत्यायन रवीश पाण्डेय
सलेमपुर, देवरिया। एक माध्यम वर्गीय परिवार के होनहार बेटी साक्षी विजेता ने इंटर की परीक्षा में 93.2% अंक पाकर अपने विद्यालय सहित माता पिता व क्षेत्र का नाम रौशन किया है।कल आये सी बी एस ई इंटर का परीक्षा परिणाम में नगर के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा साक्षी विजेता ने गणित में 95,भौतिक विज्ञान में 94,रसायन विज्ञान में 91,हिंदी में 94 तो अंग्रेजी में 92 नम्बर प्राप्त कर 93.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
साक्षी विजेता अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों सहित माता पिता को देते हुए कहा कि पिता राकेश गुप्ता व माता उर्मिला देवी ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा से ही मुझे प्रोत्साहित करते रहे हैं उनका प्रोत्साहन व शिक्षकों का मार्गदर्शन ही मुझे इस सफलता को प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हुआ है।साक्षी विजेता आगे चलकर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है।उसने कहा कि कड़ी मेहनत व उचित मार्गदर्शन तथा समय समय पर मिलने वाला प्रोत्साहन से जीवन मे बड़ी से बड़ी सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है।जो मेरे परिजन व शिक्षक मुझे बचपन से ही देते रहे हैं।पिता राकेश गुप्ता सहित मनीष पांडेय,संतोष उपाध्याय,इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू,रवीश पाण्डेय,अनुपम चतुर्वेदी,मार्कण्डेय पाण्डेय आदि ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामना व बधाई दी।