*सावधानी ही है कोरोना का बचाव-शहनवाज*


_ग्रामीणों में वितरित हुआ मास्क_


सलेमपुर, देवरिया।।कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए समाजसेवी व युवा नेता शाहनवाज हुसैन(मशहूर) ने कहा कि सावधानी ही कोरोना के बचाव में सहायक है।लोग सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए सामाजिक दूरी बनाकर अपने आस-पास साफ सफाई रखकर कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं।नितांत आवश्यक कार्य से ही बाहर निकलें और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकें।


शाहनवज हुसैन (मशहूर) ने वार्ड नं० 39 सलेमपुर पश्चिमी के अनेक गांवो में जाकर लोगों से मिलकर बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोक थाम के प्रति जागरूक करते हुए लोगो मे मास्क वितरित किया।साथ ही लोगों से अपील किया कि जरूरी कार्य से ही घर से बाहर निकलें और बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें।सरकार के निर्देशों का पालन करें।इस दौरान


इनके साथ काजी भाई,दानीस, संदीप, रामेश्वर पाण्डेय, एजाज, विजय,दुर्गेश ,शमसेर ,नौसाद आदि लोग मौजूद थे।


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय*