*सेंट पॉल स्कूल के छात्रों ने लहराया अपना परचम*


_बारहवीं के परीक्षा परिणाम में सेंटपॉल के छात्रों का रहा दबदबा_


*संकृत्यायन रवीश पाण्डेय द्वारा*


सलेमपुर,देवरिया। नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंटपॉल पब्लिक स्कूल के छात्रों का सी बी एस ई बारहवीं परीक्षा परिणाम में अपना दबदबा कायम रखने में सफल रहे।स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व नगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।शिक्षा के क्षेत्र में पिछले बीस वर्षों से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है।


विद्यालय के छात्र नितेश कुशवाहा 95 प्रतिशत,सृष्टि तिवारी 95 प्रतिशत,शिवांगी 94 प्रतिशत,आरोही राय 94 प्रतिशत,ईसा यादव 94 प्रतिशत,शुभम पाण्डेय 94 प्रतिशत,गार्गी शुक्ला 94 प्रतिशतआस्था बरनवाल 93 प्रतिशत,शिवम कुशवाहा 92 प्रतिशत,कृतिका तिवारी 92 प्रतिशत, विशेष मिश्रा 92 प्रतिशत,तन्मय त्रिपाठी 91 प्रतिशत व आराध्या 92 प्रतिशत अंक पाकर सफलता अर्जित किये हैं,और अपने संस्थान का नाम गौरवान्वित करने का साथ साथ क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किये हैं।


इनकी सफलता पर विद्यालय के डायरेक्टर विनोद मिश्रा ने सभी सफल छात्रों को शुभकामना व बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य व मंगल जीवन की कामना करते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर बीस वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रहा है।विद्यालय के पढ़े छात्र आज देश के अनेक हिस्सो में अलग अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।


स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील पाण्डेय ने सभी सफल छात्रों को शुभकामना व बधाई दी और सभी छात्रों सहित विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


आर एस एस के वरिष्ठ स्वयं सेवक इन्द्रहास पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय ने भी विद्यालय के सभी सफल छात्रों बधाई देते हुए कहा कि सलेमपुर नगर का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंटपॉल स्कूल पिछले बीस वर्षों से जो शिक्षा की ज्योति जगाया है वह निश्चित रूप से सराहनीय व प्रशंसनीय है। उन्होंने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।