*तहसील टापर हर्ष व मानसी को जी.एम.एकेडमी ने किया सम्मानित*



आज सलेमपुर नगर के जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के मेधावी छात्र एवं तहसील टापर हर्ष सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह सी.बी.एस.ई.के नियमानुसार पूरे तहसील में सर्वाधिक ९६% एवं द्वितीय तहसील टापर मानसी बरनवाल ९५.२% एवं बारहवीं की विद्यालय टापर प्रांजल गुप्ता ९५%  के साथ साथ आकाश यादव, रोहित यादव, नितीश यादव, अखिल कुमार, सुमित कुशवाहा सत्यम् पांडेय,अक्षय विश्वकर्मा, निखिल कुमार राकेश चौरसिया आलोक कुमार को  विद्यालय प्रबंधक श्री प्रकाश मिश्र  द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर एवं स्कालरशिप के रुप में ९०% से ऊपर वाले छात्र- छात्राओं को उनके संपूर्ण शिक्षण शुल्क को माफ कर सम्मानित किया गया साथ ही ९५% से ऊपर के सभी विद्यार्थियों को उनके समस्त १०० % शुल्क माफी का चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया साथ ही प्रबंधक श्री मिश्र ने यह भी वादा किया कि मेधावी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु स्कालरशिप का यह क्रम आगे भी चलता रहेगा। तत्पश्चात प्रधानाचार्या डॉ संभावना मिश्रा द्वारा सभी अभिभावकों को अंगवस्त्र प्रदान कर  सम्मानित किया गया।उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी।