योग सोसल सोसाइटी YSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल गुप्ता कोयम्बटूर एवम् राष्ट्रीय संचालक, संयोजक हरिराम जयसवाल लखनऊ के निर्देश पर प्रदेश संचालक शिवम जयसवाल ने श्री राजकुमार जायसवाल को गोरखपुर का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। श्री जयसवाल के मनोनयन होने की बधाई देने वालो में पूर्व मंत्री अनुपमा जयसवाल जी जयसवाल अटल गुप्ता हरी राम जयसवाल लखनऊ कोषाध्यक्ष दीपक जयसवाल राष्ट्रीय सचिव पुनीत सिंह इकबाल अहमद गणेश जयसवाल जमानिया अवधेश जयसवाल गाजीपुर राकेश जयसवाल गाजीपुर अमरनाथ जयसवाल गाजीपुर मनोज जयसवाल देवरिया मंटू जयसवाल देवरिया अरविंद जयसवाल बरहज जिला योजना समिति के सदस्य संजय सिंह बाँसगाव शत्रुधन कसौधन सभासद दीपक जयसवाल सभासद गोला हरिओम जयसवाल सभासद पीपराइच जितेंद्र सैनी पार्सद श्याम जी पांडेय दोहरीघाट अजय जयसवाल लखनऊ महेश जयसवाल सीतापुर प्रमुख रहे । बधाई के बाद उत्तर प्रदेश जयसवाल सर्ववर्गी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल ने कहा कि योग सोसल सोसाइटी के सभी नियमों का मै पालन करूंगा और गोरखपुर जिले का सघन दौरा कर के नगर पालिका नगर पंचायत ब्लाक स्तर पर कमेटी का गठन करूंगा।
मै बहुत पहले से ही गरीबों की सेवा में तत्पर हूं योग सोसल सोसाइटी का भी मुख्य उद्देश्य यही है कि पूरे जिले में कम से कम 1100 पेड़ लगवाना सुरु किया जाय, गरीबों असहाय एवम् मजबुर लोगो की मदद की जाय । मै केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व एवम् सभी पदाधिकरियों का दिल से आभार प्रकट करता हूं और आसवस्थ करता हूं संस्था के सभी नियमों पर खरा उतरूंगा ।
शिवाकान्त तिवारी