ब्रहमानन्द मिश्र भाजपा देवरिया के जिलाकार्यसमिती सदस्य ब्रहमानन्द मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी जी की सरकार मे सर्वाधिक ब्राम्हण की हत्या हुई है जिसका योगदान योगी सरकार है। बिपक्ष पूर्व से आरोप लगाता है की योगी जी जातिवाद से ग्रशीत होकर कार्य करते है आज यह सिद्ध होता हुआ है दिख रहा है। ब्राम्हण समाज भयभीत है। ब्रम्हानन्द मिश्रा जी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व आर एस एस के मोहन भागवत जी से मांग की है 2022 का चुनाव के लिये नये चेहरे का चयन कर मुख्यमंत्री बनाया जाय ज़िससे पार्टी को मजबुती मिल सके आज जनता मे त्राही -त्राही मची है। आम जनता योगी सरकार को झेल रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ जनता है उनके कार्यो ने भाजपा का किला फतह कराया है। जिसका नजायज फायदा योगी जी सरकार मे हो रहा है। ब्राम्हण समाज मोदी जी को अपना नेता मानता है।
योगी सरकार मे सर्वाधिक ब्राम्हणो की हुई हत्या : ब्रम्हानन्द