_रवीश पाण्डेय_
सलेमपुर, देवरिया। स्थानीय मुरली मनोहर मंदिर में मनाए जा रहे कृष्ण जन्मोत्सव के बारहवें दिन सोमवार को प्रातः राधारानी की अष्टप्रधान शखियो का प्रगट महोत्सव मनाया गया राधारानी के अष्टप्रधान शाखिया ललिता जी, विशाखा जी,इन्दुलेखा जी, चित्रा जू,रंगजू,तुंगविद्या जू,शुदेवी जू,चंपक लता जी है जों राधाकृष्ण की निरंतर सेवा में रत रहती हैं । इस अवसर पर भजन गायक विद्यासागर दुबे,राजू श्रीवास्तव, श्रीराम श्रीवास्तव,दुर्गेश ,मनोज गुप्त ने भजन गाकर भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में मन्दिर के प्रबन्ध प्रमुख शम्भु दयाल ,पूर्व चेयरमैन राम रतन गुप्त,संजय गुप्त,अशोक मध्देशिय,मनोज गुप्त,चुन्नू श्रीवास्तव,मदन वर्मा,अशोक गुप्ता,राधिका देवी,शैल देवी,कुंती चाची,बिंदा देवी,कौशल्या देवी आदि भक्त सामिल रहे ।कार्यक्रम शोशल डस्टेंसिंग के साथ मनाया गया।