बरसात के पानी मे बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दे सरकार


एस डी एम को ज्ञापन सौंप मुआवजे कि उठायी आवाज

सलेमपुर, देवरिया। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के सदस्यों ने मुसैला चौराहे पर एक बैठक कर एस डी एम सलेमपुर को ज्ञापन देकर बरसात के पानी मे डूबी फसल का किसानों को मुआवजा देने की मांग की।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने की।बरसात के कारण आयी बाढ़ में किसानों की खड़ी फसल डूब गयी है इसके लिए गहरा  दुख व्यक्त करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि बड़हरा धनौती,महुयीं श्रीकांत,शेरवा बभनौली,बीजापुर झंतौर,सेल्हारपुर सहित दस ग्राम सभा ऐसे हैं जो बाढ़ की चपेट में हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का दौरा इन गांवो में अभी तक नही हुआ जिस कारण लोगों में आक्रोश भरा हुआ है।बैठक में बृजेश कुशवाहा,सुरेन्द्र यादव,रामकेवल,शिव प्रसाद,राजकुमार,बलिंद्र आदि शामिल रहे।


रवीश कुमार