करोना काल मे सतर्कता और धैर्यता से ही बचाव हो सकती है : डॉ संजीव शुक्ला (विधायक प्रतिनिधि, रामपूर कारखाना) 


*अरविन्द पाण्डेय*


*पिवकोल बाजार* कल जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत ग्राम इनरहां में ग्रामप्रधान पद के प्रत्यासी श्री रंजन मिश्र के आवास पर जनसमस्याओं को सुनने और जनता को जागरूक करने और किसी भी आपात स्थिति पर कैसे निपटना है इस पर जागरूक कर रहे थे।डॉ संजीव शुक्ला जी कहा कि कोवेड 19 की जांच प्रत्येक दिन भगड़ा भवानी (मझौली राज)के शिविर पर हो रहा है जिसका समय 10 बजे दिन से 2 बजे दिन तक होता है , जिसमे किसी भी प्रकार के कोई लक्षण दिखाई देता है तो आप इस दौरान खुद को जांच करा के स्वयं को आइसोलेट कर लीजिए,यहाँ पर कई समस्याओं पर गम्भीर चर्चा हुई जिसका निराकरण श्री शुक्ला जी शीघ्रतिशीघ्र करने का आदेश पारित किया और अवसर पर कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमे पं पवन उपाध्याय जी,पुनीत पाठक(समाजसेवी)प्रतीक मिश्र,चंद्रहास कुशवाहा,पंकज गोंड,सुबोध तिवारी,संतोष तिवारी,आलोक मिश्र, रवि मिश्र,गोविन्द मिश्र, ड़ॉ कौशल किशोर तिवारी जी,रत्नेश मिश्र,मीडिया प्रभारी अरविन्द पाण्डेय जी सूर्यदेव मिश्र जी मणि मिश्र जी के साथ साथ कई बुद्धजीवी अपनी सुरक्षा के मानक के अनुरूप रहे,इस अवसर पर डॉ संजीव शुक्ला जी सभी लोगो को भ्रामक खबरों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है किसी भी विशेष परिस्थिति पर सभी को अपना मोबाइल नो भी दिए और कहा कि शासन और प्रशासन किसी भी समस्याओं पक्षपात करने पर आप मुझे निसंकोच काल कीजिये आपकी बातों का  तुरंत ही सुनवाई की जाएगी,राशन वितरण की भी जानकारी ली और कुछ मुद्दे पर तत्काल प्रभाव से निपटारा करने का आदेश भी दिया,लोगो मे इनकी छवि काफी संस्मर्णीय रही जनता इनके याददाश्त की बहुत प्रशंसा की और कहा कि जिनको ये एक बार मिल लेते है नाम से उनको याद रखते है।