आज सलेमपुर नगर के श्री माता अष्टभुजी जुनियर विद्यालय पर कौशल बिकास योजना के द्वारा महिलाओ को कढाई योजना से प्रशिक्षण दिया गया।
इस योजना का शुभारम्भ सलेमपुर तहसील के उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश जी द्वारा किया गया तथा महिलाओ को प्रशिक्षण के लिये ड्रेश कीट देकर उन्हे प्रेरित किया इसमे मुख्य रुप से जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री शिवाकांत तिवारी और उत्तर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य त्रीपुणायक जी विश्वकर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश जी ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना से महिलाओ को प्रशिक्षित कर रोजगारपरक बनाया जायेगा ज़िससे समाज मे महिलाओ को पुरा सम्मान मिल सके। वही व्यापार मंडल के शिवाकांत तिवारी ने कहा की देश मे भाजपा की सरकार है इस कौंशल विकास योजना से महिला को रोजगार और स्वावलम्बन के द्वारा लाभ प्राप्त होगा।
त्रीपुणायक विश्वकर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओ के लिये योजना का प्रारम्भ किया है ज़िससे आत्मनिर्भर बनाकर देश को मजबुत किया जा सके मातृ शक्ति से देश का विकास संभव है इसलिये कौंशल विकास योजना से महिलाओ को प्रेरणा दिया जा रहा है इस योजना से महिलाओ को सहयोग मे कृतीरानी मिश्रा ने पुरा योगदान है जिसमे पाकेश जी, उमंग जी, विनय तिवारी अशोक सिंह विजयलक्ष्मी मिश्र आदि ने प्रशिक्षण मे पुरा सहयोग कर सफल बनाया।