प्रदेश व केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल - अजय कुमार लल्लू


_रवीश कुमार द्वारा_


सलेमपुर ,देवरिया । प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, लूट ,हत्या डकैती ,अपहरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। केंद्र व प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल साबित हो रही हैं ।उक्त बातें घाघरा नदी में चक्की मूसा डीह में हुए नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जाते समय  सलेमपुर विकास खण्ड के चकरा गोसाई में पूर्व प्रदेश सचिव रामजी गिरि के आवास पर पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधयक अजय कुमार लल्लू ने कही ।
उन्होंने ने कहा कि जनता से किए गए वादे खोखले साबित हुए ।आम जनता अपने को ठगा महसूस कर रही हैं । बाढ़ की समस्या से जूझ रही जनता के लिए पर्याप्त इंतजाम सरकार नही कर रही हैं ।लोग परेशान हैं । 


वार्ता से पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन पर क्षेत्र की समस्याओ से अवगत कराते हुए स्वागत किया ।इस दौरान  युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चन्द यादव प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह , जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ,पूर्व प्रदेश सचिव रामजी गिरि ,सुयश मणि त्रिपाठी , दीनदयाल प्रसाद ,वशिष्ठ मोदनवाल ,डॉ धर्मेंद्र पांडेय,संजय गुप्त ,मनोज गुप्त चिंटू,जय दीप त्रिपाठी , गणेश गिरि ,आदित्य सिंह मोनू , जगरनाथ यादव ,वीरेन्द्र पांडेय ,बालचंद्र पटेल ,सलीम अली , प्रेमलाल भारती ,आनन्द देव गिरि ,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।