_सी ओ ने सिपाही से ली घटना की जानकारी_
*रवीश पाण्डेय*
सलेमपुर, देवरिया। बिहार सीमा से सटे जिला का अंतिम थाना लार के प्रभारी निरीक्षक ने अपने ही थाने के एक सिपाही को थाने गेट पर ही थप्पड़ मार दिया।
सरकारी गाड़ी में डीजल डलवाकर वापस लौटे सिपाही ने इस घटना से आहत हो गाड़ी छोड़ थाने के अंदर चला गया।थाना गेट पर राहगीरों व स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा चाटा मारने की घटना को अन्य सिपाहियों को बताया। घटना की सूचना जब सी ओ व एस पी को मिली तो आनन फानन में सी ओ लार थाने पर पहुंच कर पीड़ित सिपाहियों से पूछ ताछ किया।इस घटना से थाने के अन्य सिपाहियों में नाराजगी है।एस पी ने सी ओ की रिपोर्ट पर प्रभारी निरीक्षक को लाइनहाजिर कर दिया।
लार थाने के प्रभारी निरीक्षक को देवरिया क्राइम मीटिंग में जाना था।इसके पहले एक सिपाही को प्रभारी निरीक्षक ने डीजल भरवाने को भेजा ।सिपाही को डीजल भरवाकर वापस आने में थोड़ा विलम्ब हो गया।जिस कारण पैदल ही थाना गेट तक प्रभारी निरीक्षक पहुंच गए।तब तक गाड़ी लेकर वापस आये सिपाही ने कहा गाड़ी रोककर कहा साहब बैठिये।इस बात पर आगबबूला हुए प्रभारी निरीक्षक ने सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया।सरेराह पीटते सिपाही ने गाड़ी छोड़ थाने में चला गया।इस बात पर प्रभारी निरीक्षक ने दूसरे सिपाही को बुलाकर गाड़ी से मीटिंग के लिए चले गए।मुख्य सड़क पर एक सिपाही को अपने अधिकारी से पीटने की घटना से अन्य सिपाही घोर नाराज हो गए।
घटना की सूचना पर एस पी श्रीपति मिश्रा ने सी ओ वरुण मिश्रा को लार थाना भेजकर पीड़ित सिपाही से घटना की पूरी जानकारी ली। सिपाही ने बताया कि डीजल भरवाकर वापस आने में थोड़ा देर हो जाने से नाराज प्रभारी निरीक्षक ने सरेआम थाने गेट पर थप्पड़ जड़ दिया। सी ओ ने इसकी रिपोर्ट एस पी को भेज दी। रिपोर्ट मिलते ही एस पी ने प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया।