समाजवादी पार्टी सलेमपुर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व बिधानसभा अध्यक्ष इस्लाम खान ने कहा कि बसपा से गठबंधन कर समाजवादी पार्टी का नुकसान हुआ है सपा प्रत्यासी के साथ बसपा ने 2019 मे लोकसभा चुनाव मे धोखा दिया है भाजपा के इसारे पर बसपा कार्य कर रही है अल्पसंख्यक समाज ने 2022 बिधानसभा चुनाव मे सपा के पक्ष मे मतदान करेगी और प्रदेश में अखिलेश य़ादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे।
योगी सरकार ने अल्पसंख्यक समाज का उत्पीड़न किया है। प्रदेश का विकास अखिलेश यादव जी करेंगे जनता के साथ भाजपा ने धोखा दिया है और बेरोजगारी लूट ब्लातकार की घटना ने जनता का मोह भंग कर दिया है। गरीबी बढ़ गयी हो कारोना के नाम पर धन उगाही का लाभ सरकार कर रही है अधिकारी बेलगाम हो गये है। विकास के पक्ष मे सपा का योगदान है भाजपा का बिकल्प समाजवादी पार्टी है।