सलेमपुर ब्लाक के ग्राम कौड़िया काजी पोस्ट नवलपुर थाना सलेमपुर में हर दस दिन में ओवरलोड जर्जर तार के वजह से ट्रांसफर जल गया है इस समस्या से पीडित क्षेत्रिय गांव के युवा जे.ई . ग्रामीण सलेमपुर को लिखित शिकायत दिये और माननीय ऊर्जा मंत्री को फेसबुक के माध्यम से शिकायत किया उसके के बाद भी आज तक कोई उचित कार्यवाही नही की गई जिससे ग्रामीण जनता, युवा नवलपुर चौराहा पे धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किये। जिसमे मुख्य रुप से पंकज मिश्र चंचल बाबा अनु मिश्र शिपु मिश्र मुन्ना कुशवाहा बादल मिश्र बसन्त गोड़ दीपक गोड़ रोहित मिश्र सोनू मिश्र जुगेश प्रशाद लकी मिश्र राम प्रताप कुशवाहा आदि मौंजुद रहे।
नवलपूर मेंं ग्रामीण और युवाओ ने विद्युत व्यवस्था सुधार को लेकर दिया धरना