सावधान तालाब नहीं सड़क है, किसी मुसीबत से कम नही है

 


वाहन तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार


गोला, गोरखपुर :  सरकार कितना भी ढिंढोरा पिट ले की सड़कें गड्ढा मुक्त  हो गई है,लेकिन हकीकत नजारा कुछ और ही है।बता दें कि गोला उरुवा मार्ग,गोला बड़हलगंज मार्ग व गोला कौड़ीराम मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।कभी-कभी वाहनों के फस जाने से पूरा दिन ही निकल जाता है।गोला चौराहे के अगल-बगल सडक़ में कितने गहरे गढ्ढे बने है उसकी गिनती नहीं की जा सकती है। बड़े-बड़े गड्ढों के वजह से एक गाड़ी फसती है तो सडक़ पर वाहनों की कतार लग जाती है।बता दें चौराहे के अगल बगल सड़क तालाब में तब्दील हो गया है कहा ज्यादा गड्ढा है कुछ पता ही नहीं चलता है।जो लोग स्थानीय नहीं है वह लोग सड़क पर रुककर पहले देखते है की कैसे गाड़ियां निकल रही है तब अपनी गाड़ी आगे बढ़ाते है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कितनी सरकार आयी और गई लेकिन यह सडक़ मार्ग इस स्थिति में कभी तबदीली नही देखी गयी। ऐसे में राहगीरों में काफी रोष बन रहा है।