भारतीय पत्रकार एकता समन्वय समिति के सलेमपुर तहसील प्रभारी शिवाकांत तिवारी ने पत्रकार हितो पर कहा कि आज देश के ज्वलंत मुद्दो पर पत्रकारो की अहम भुमिका होती हैं चाहे वो बिकास का मामला य़ा भ्रस्ट व्यवस्था के खिलाफ हो इसकी आवाज मीडिया और चैनल के पत्रकार शान्दार तरीके से लिखकर समस्या को उजागर करने का प्रयास करते हैं आज तक पत्रकारो के हितो की बात करे तो मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सुबिधा सरकार देती रही है देना भी चाहिये क्योकी पत्रकार अपने जीवन को दाव पर लगाकर पत्रकारिता करता है l
सामाजिक क्षेत्र मे पत्रकारो ने अहम भुमिका निभाया है इसलिये सरकार को अपने नजर से आर एन आई से पंजीकृत पत्रकार के हितो को ध्यान देकर उन्हे भी सुबिधा मुहैया कराना चाहिये क्योकी पत्रकार समाज देश व राष्ट्र हित की रक्षा के लिये संकल्पित है उसकी सोच एक स्वच्छ समाज और नेक सोच की होती हैं l
शिवाकांत तिवारी ने भारत सरकार प्रधानमंत्री व प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से मांग किया की मान्यता प्राप्त पत्रकारो की तरह आर एन आई पत्रकारो को सुबिधा और फोटो जर्नलिस्ट को भी साथ मे जोड़कर उनको जीवन यापन के लिये मानदेय और जीवन बीमा से सुरक्षा दिलाने का कार्य करें।