चकरवा बहोरदास मे समाजसेवी अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव द्वारा आयोजित कबड्डी मैच बिगही और चकरवा के टीम के बीच शान्दार तरीके से खेला गया जिसमे बिगही टीम ने चकरवा को हराकर मैच को जितने मे सफलता प्राप्त किया l मैच को रोमाँच के साथ टास जीतकर बिगही टीम के उत्कर्श चौंबे ने शुरुआत कर खेल को प्रारम्भ किया l
मैच का शुभारम्भ फीता काटकर मुख्य अतिथि भाजपा नेता व व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री शिवाकांत तिवारी ने किया और टीम के सदस्यो से परिचय प्राप्त किया उनके बिशिष्ठ अतिथी सपा नेता मेराज अबदुल्लाह रहे विजेता टीम के कप्तान याकुब को मुख्य अतिथि शिवाकांत तिवारी व उपविजेता चकरवा के टीम के कप्तान गोलू यादव को मेराज अबदुल्लाह ने पुरस्कार वितरण कर दोनो टीम का हौँसला बढाया l इस मैच में मैन आफ द मैच पंकज कुमार व उत्कर्श चौबे व मैन आफ द सीरीज अमन कुमार रहे l कमेटी के सदस्य ओमकार यादव और रामसिंह यादव ने पुरा सहयोग किया l