कोविड 19 पर जागरुकता को लेकर लिया गया शपथ



राष्ट्रीय सेवा योजना श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया संबंध जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 जागरूकता अभियान पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें बहुत मात्रा में स्वयंसेवक/स्वयं सेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार श्रीवास्तव, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. साहेब दुबे, कार्यक्रम अधिकारी संजीत कुमार सिंह, राजीव शुक्ला एवं अन्य सम्मानित प्रोफ़ेसर गण उपस्थित रहे। शपथ समारोह के पश्चात प्राचार्य एवं समन्वयक द्वारा करोना -19 से कैसे बचे इस पर ईश्वर प्राचार्य एवं समन्वयक द्वारा बच्चों को जागरूकता संदेश दिया गया।