सलेमपुर नगर पंचायत से जुड़ा गांव चक नदावर है जो गोकुल मैरेज हाल से चकरवा मार्ग माना जाता है इस मार्ग की सड़क ऊँची से अगल-बगल की सड़को पर बरसात का जल ज़माव हो रहा है इस क्षेत्र के वासी इस जल ज़माव से रोग ग्रसित हो रहे और संक्रमण फैल रहा है इस ग्राम में आज तक कुडादान तक नहीं लग सका है यहा के निवासी इसी जल ज़माव मे अपना पानी और कुडा फेकने का कार्य करते है क्योकी इस क्षेत्र मे नाली निर्माण नही है भारत सरकार स्वच्छता अभीयान का माखौल यहां पूरी तरह दिख रहा है।
भाजपा नेता शिवाकांत तिवारी ने उप ज़िलाधिकारी के यहा पत्रक देकर मांग की है की सड़क नाली और जल ज़माव व कुडा बाक्स लगाया जाय जिससे क्षेत्रवासियो की समस्या का निदान हो सके और संक्र मण रोग को फैलने से रोका जा सके।