तीन तलाक कानून बनने से मुस्लिम महिलाएं ले रही आजादी की सांस : रीना सिंह


_तीन तलाक कानून के दो साल पूरे_

 _केंद्र का दावा- 80 फीसदी कम हुए मामले_

 *रवीश पाण्डेय*

जन संघ सेवक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष आयरन लेडी भाजपा नेत्री रीना सिंह ने तीन तलाक कानून बनने के दो साल पूरे होने पर एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ट्रिपल तलाक के मामलों में 80 फीसदी की कमी आयी है।

तीन तलाक के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा लाए गए कानून को दो साल पूरे हो गए हैं। कानून को पूरी तरह प्रभावी बताते हुए रीना सिंह ने कहा कि इससे ट्रिपल तलाक के मामलों में 80 फीसदी की कमी आई है।मोदी सरकार का दावा है कि तीन तलाक में कमी आयी है।तीन तलाक कानून के दो साल पूरे होने पर रविवार को राजधानी दिल्ली में 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस' का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुस्लिम महिला (प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स ऑन मैरिज) एक्ट लागू होने के बाद तीन तलाक के मामलों में 80 फीसदी की कमी आई है. 1 अगस्त 2019 को कानून लागू होने से पहले उत्तर प्रदेश में 63 हजार से ज्यादा मामले दर्ज थे, जो कानून लागू होने के बाद 221 रह गए. बिहार में  49 मामले ही तीन तलाक के दर्ज हुए. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह मुस्लिम महिला अधिकार दिवस मुस्लिम महिलाओं की भावना और संघर्ष को सलाम करने के लिए है।