समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवा तुर्क नेता ओ पी यादव ने प्रदेश के योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का विकास का वादा झूठा है ज़िसका स्वरूप जनता देख चुकी हैं l बेरोजगारी की वजह से युवा नौंजवान परेशान है भारत का भविष्य आज खतरे मे है l महंगाई ने महिलाओ के किचन की व्यवस्था को खराब कर दिया है गैस व तेल के दाम पूरी तरह से बढे हुए हैं आज उत्तरप्रदेश मे विकास का मुद्दा व भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल है जनता का जनादेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के पक्ष में है। 2022 के बिधान सभा चुनाव मे सपा 350 सीट पार होगी और यू पी मे अखिलेश सरकार होगी के नारे के साथ जितने जा रही है समाजवादी कार्यकर्ता बुथ पर लगा है और ईमानदारी से कार्य करते हुए अपने समाज को जोड़ रहा है प्रबुद्ध वर्ग को जोडने और उनके सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह से कटीबद्ध है सपा सरकार मे युवाओ का समायोजन होगा और भ्रस्ट व्यवस्था समाप्त होगी l ओ पी यादव ने पूर्वांचल के विकास पर बोलते हुए कहा कि जब योगी सरकार पूर्वांचल का विकास नही कर सकी तो प्रदेश की सत्ता को कैसे मजबूत कर पायेगी l अखिलेश जी की समाजवादी सरकार सबको एकजुट कर प्रदेश का विकास करेगी l
अबकि बार 350 पार, यूपी में समाजवादी सरकार : ओ पी यादव