समाजवादी पार्टी ने एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर का किया आयोजन



सलेमपुर नगर के गोकुल मैरेज हाल सलेमपुर में समाजवादी पार्टी  का एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं चिंतन शिविर का आयोजन किया  गया जिसमें मुख्य अतिथि रामअवध  यादव जी डॉ दिलीप यादव जी ,व डॉ सी पी गुप्ता जी जिसमें मुख्य वक्ता रहे चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ सी पी गुप्ता ने कहा कि आज की राजनीतिक परिवेश में युवाओं की भूमिका देश और प्रदेश मे  मजबुती  से  है  हमारे देश मे  भारत के भविष्य आज  का  युवा  है  आज के युवाओ  को हम सभी  वरिष्ठ नेताओ  को उनके लिए हमेशा प्रशिक्षण एवं चिंतन के माध्यम से ज्ञान की पूर्ति करनी चाहिए देश में युवाओं की बात हो तो रोजगार को लेकर आज बहुत बड़ी समस्या  है ज़िसकी जिम्मेदारी भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार की  है  जिसने  युवाओ  को  बेरोजगार  बनाया है शिक्षित होकर आ रहे हैं नौजवानों को रोजगार का अवसर पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हो रहा है मुख्य अतिथि  बिधान  परिषद  सदस्य रामअवध  यादव ने कहा की युवा राष्ट्र का निर्माता है उनके सम्मान के लिए देश के सभी राजनीतिक दलों को आगे आना चाहिए जिससे स्वच्छ समाज का निर्माण हो सके समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ दिलीप यादव ने कहा आज का युवा देश की रक्षा के लिए और सम्मान के लिए अपना सर्वस्य त्याग  करने के लिए तैयार है इनकी चिंता हम राजनीतिक  नेताओ को करना चाहिए जिससे भारत का विकास हो सके पूर्व विधायक माननीय सुरेश यादव जी ने कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ है जो बहुत ही सराहनीय है आज के युवा आगे आकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे हमें ऐसे युवाओं को जोड़कर देश और प्रदेश के विकास में सहयोग लेना चाहिए इस दौरान पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव मनबोध प्रसाद  जी लोकप्रिय पूर्व विधायक गजाला लारी जी सुनील सिंह जी ओपी यादव पूर्व राष्ट्रीय महासचिव युवजन सभा और विधानसभा नेत्री व संगीत नाटक अकादमी की पूर्व सदस्य रंजना भारती जी पूर्व प्रत्याशी विजय लक्ष्मी गौतम विधानसभा अध्यक्ष सूरज यादव जामवंत विश्वकर्मा अंकित श्रीवास्तव संजय यादव चंदन यादव सुभाष यादव अवनीश यादव कृपा शंकर यादव प्रदीप यादव पवन यादव चंदन विश्वकर्मा विकास विश्वकर्म विधानसभा महासचिव मंजूर आलम जैनुल अख्तर केपी कमल जी आदि प्रमुख नेता  मौंजूद  रहे l