नवरात्रि में माँ को प्रसन्न रखने के लिए लोग व्रत और पूजा साधना करते हैं ताकी माँ की कृपा बनी रहे

 



सलेमपुर के विधायक काली प्रसाद जी है जो बिगत वर्षों से दोनों नवरात्र में 9वों दिन व्रत के साथ नंगे पांव (बिना जूता/चप्पल) के ही पूरे विधानसभा में भ्रमण करते है इस संकल्प की पूरे विधानसभा में बहुत चर्चा है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत लार, मझौलीराज में हर दुर्गा प्रतिमा के पास जाकर पूजा अर्चना किये व सभी मूर्ति रखने वाले लोगों से समस्या की जानकारी लिए उक्त अवसर पर कमलेश तिवारी, विष्णुकान्त तिवारी, रजनीकांत सिंह, देवेन्द्र सिंह "राजू" जी, राजेश सिंह, ओम प्रकाश मोदनवाल जी, किशन मोदनवाल जी, रामजीवन चौहान, कन्हैया चौहान जी, विवेक सिंह विशेन, चंद्रभूषण सिंह, हेमन्त कुमार (भोला) व पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।