उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मे बेरोजगारी महंगाई और भ्रस्टाचार ने जनता का जीना बेहाल कर दिया है यह बांते सपा के रुद्रपुर बिधानसभा के समाजसेवी श्रीनाथ तिवारी ने पत्रकार वार्ता मे कही श्रीनाथ तिवारी ने प्रदेश के बिकास पर चर्चा करते हुए कहा कि देश मे करोना जैसी आपदा से लोग अभी उबरे नही की महंगाई और बेरोजगारी ने जनता का जीना बेहाल कर दिया है आज मध्यम वर्ग मे बेरोजगारी सता रही है वही पढा लिखा व्यक्ती बेरोजगारी का दंश झेल रहा है प्रदेश की योगी सरकार व देश की मोदी सरकार बिकास के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है 2012 की समाजवादी सरकार मे अखिलेश यादव जी ने प्रदेश का बिकास किया और जनता के हितो को ध्यान मे रखते हुए गरीबो, मजदुरो , किसान व व्यापारी वर्ग को मजबूत बनाने का कार्य किया आज प्रदेश मे सपा सरकार के कार्यो का फीता योगी सरकार काट रही है और उसे अपना बिकास कार्य बता रही है l जीवनयापन की बस्तु पुरी तरह से महंगी हो रही है जनमानस मे हाहाकार मचा हुआ है 2022 के बिधानसभा चुनाव मे आम जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने का कार्य करेंगी और सपा की सरकार अखिलेश यादव जी के नेतृत्व मे बनेगी और उत्तर प्रदेश का पूरा बिकास होगा प्रदेश मे सपा को प्रबुद्ध समाज वोट रूपी आशिर्वाद देकर अखिलेश यादव जी को पूँह मुख्यमंत्री बनाने मे अपना पूरा योगदान देंगी सपा से यदि मुझे रुद्रपुर से प्रत्यासी बनाया गया तो सर्व समाज के दम पर चुनाव जीतकर रुद्रपुर बिधानसभा क्षेत्र का पूरा बिकास और जनता के सम्मान की रक्षा करूँगा l
बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार ने आम जनता को किया बेहाल : श्रीनाथ तिवारी