भाजपा के रामपुर कारखाना के प्रबल दावेदार व भावी प्रत्यासी बिधानसभा के नेता व वर्तमान चेयरमैन जयप्रकाश मद्धेशिया उर्फ जे पी ने कहा कि रामपुर कारखाना क्षैत्र के ब्यापारी समाज ने यह उम्मीद किया हैं। कि भाजपा जिले में यह सीट ब्यापारी समाज के उत्थान के लिये बनिया जात को टिकट दे सकती हैं। भाजपा के हमारे प्रधानमंत्री हम सब के प्रिय हैं। भाजपा के पक्ष में मतदान जनता और हमारे समाज के लोग करेंगे और प्रदेश में योगी जी कि पुनः सरकार बनने जा रही हैं भाजपा से टिकट मिला तो चुनाव जीतकर भाजपा को मजबुत करूँगा।