समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव मारूफ अंसारी से साइबर क्राइम करके हनी पोस्ट का वीडियो वायरल करने को लेकर साजिश के माध्यम से 11,000 रुपये की मांग की गई इस वीडियो वायरल को लेकर मारूफ अंसारी पूरी तरह से तनाव में थे ऐसी घटना पहली बार इनके साथ हुआ और प्रशासनिक जानकारी व सूचना से पता चला कि यह एक साइबर क्राईम है जो पैसे की डिमांड करता है और ब्लैकमेल करने का कार्य करता है ऐसा कृत्य होने पर यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव मारूफ अंसारी ने एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सेल देवरिया को दिया तथा इसकी जांच की मांग की उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना राजनीतिक षड्यंत्र को लेकर भी किया जा सकता है उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील किया कि इस तरह की कोई भी पोस्ट आता है तो इससे बचें जिससे आपके जीवन में साइबर क्राइम जैसी कोई घटना ना हो सके।
मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव मारूफ अंसारी के साथ हुआ साइबर क्राइम