भारतीय जनता पार्टी के बिधानसभा सलेमपुर के बिधायक काली प्रसाद ने प्रेस वार्ता में कहा की भाजपा का विकास राष्ट्र के हित में है और हिदुत्व के विकास के लिये हम सदैव तत्पर है आज भाजपा सरकार ने किसानो के हित में सम्मान निधि दिया है स्वास्थ्य के लिये जिले स्तर पर मेडिकल कालेज और मंडल में एम्स की व्यवस्था की है यह विकास का एक बड़ा आईना है शिक्षा का स्तर को बढ़ाने के लिये प्रदेश की योगी सरकार ने कार्य किया है और विकास हमारा प्रमुख मुद्दा रहा है ऊर्जा के क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था के लिये हम सभी ने कार्य किया है और लगभग 20से 22 घंटे बिजली हमारी सरकार दे रही है मै क्षेत्र के विकास पर पूरा प्रयास क़र कार्य किया है जनता का सम्मान मेरा अभिमान है भाजपा से 2022 का बिधानसभा चुनाव जीतकर पुनः एक नया इतिहास रचूँगा मै भाजपा से दूसरा बिधायक हूँ जिसने एक रिकॉर्ड कायम किया और भाजपा के मोदी सरकार और प्रदेश के योगी सरकार के लिये कार्य किया है मै जबतक जिन्दा हूँ भाजपा के लिये समर्पित हूँ और कार्यकर्त्ता का सम्मान करना मेरा लक्ष्य है बिरोधियो को परस्त करने का तरीका मेरा अलग है मै भाजपा का विकास और के हितो में कार्य करने में विश्वास रखता हूँ संगठन ने मुझे हमेशा सम्मान दिया है जिसका मै ऋण कभी नहीं उतार सकता भाजपा को एक बार पुनः बिधायक बन सरकार बनाने का लक्ष्य पूरा करूँगा।
शिवाकांत तिवारी की रिपोर्ट :-